नामी ब्राण्ड की चाय पैकिंग मेें नकली माल पैकिंग,दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट में केस दर्ज

  • 43 किलो चाय पत्ती जब्त
  • 110 पैकेट चाय पत्ती मिली
  • दुकानदार और सप्लायर गिरफ्तार

जोधपुर,नामी ब्राण्ड की चाय पैकिंग मेें नकली माल पैकिंग,दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट में केस दर्ज।शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया फांटा मेें एक दुकानदार द्वारा नामी कंपनी की चाय ब्राण्ड के नाम पर नकली चाय लोगों को सुलभ करवा रहा था। नामी कंपनी की थैलियां पैकिंग और रैपर का उपयोग किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने रेड देकर दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एवं धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। दुकान से काफी मात्रा में माल बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें – बाल समंद रोड पर पकड़ी संदिग्ध कार,कार्टन में भरा मिला अवैध डोडा पोस्त

बासनी थाने के एसआई सुरेश ने बताया कि एक चाय निर्माता प्रतिनिधि की तरफ से शिकायत मिली थी। इसमें बताया कि सांगरिया फांटा क्षेत्र में एक दुकानदार आरके प्रोडक्ट द्वारा उनकी कंपनी के नाम से नकली चाय लोगों को बेची जा रही है। चाय पैकिंग में उनकी कंपनी की थैलियों को इस्तेमाल किया जाता है।इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा ने मयजाब्ते के सांगरिया फांटा पर एक दुकान पर रेड दी और वहां से काफी मात्रा में नकली चाय को बरामद किया। दुकान से पुलिस ने ढाई सौ ग्राम के 110 पैकेट यानी तकरीबन 43 किलो चाय पत्ती को जब्त किया है।

पुलिस ने दुकानदार गुढ़ाऐंदला पाली हाल गंगा विहार कुड़ी भगतासनी निवासी राजेश कोठारी पुत्र अन्नराज कोठारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुकान पर माल सप्लाई करने वाले एक अन्य शख्स सेवालों की ढाणी कांकाणी निवासी कूपाराम पटेल पुत्र भलाराम को भी हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी एवं कॉपी राइट का केस बनाया गया है। कार्रवाई में बासनी थाने के एसआई सुरेश आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews