जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित एक स्कूल में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी का मामला सामने आया। फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने के डर से वीक्षक को धक्का देकर भाग निकला। इस पर अब प्रधानाचार्य की तरफ से रातानाडा थाने में वास्तविक अभ्यर्थी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने इसमें जांच शुरू की है। रातानाडा थाने के एएसआई कालूसिंह ने बताया कि पदमचंद बिमलकंवर गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी रोड की प्रधानाचार्य मनीषा नागौरा की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि मंगलवार को दोपहर दो से पांच बजे के बीच में स्कूल में एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन चल रहा था। तब कमरा नंबर 8 में ड्यूटी पर लगे वीक्षक वरिष्ठ अध्यापक रविंद्र सिंह गहलोत अभ्यार्थियों की ओएमआर सीट चेक कर रहे थे। तब एक छात्र के संदिग्ध लगने पर उसे पकड़ा गया। वह फर्जी परीक्षार्थी था। वह किसी अशोक पुत्र मनोहर विश्रोई के स्थान पर परीक्षा देने आया था। उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करने की बात की तब वह वीक्षक को धक्का देकर भाग गया। एएसआई कालूसिंह ने बताया कि इस बारे में धोखाधड़ी एवं राजस्थान परीक्षा अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें –जोधपुर में एक दिन में 1 लाख 11 लोगों का वैक्सीनेशन, राज्य में सर्वाधिक
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews