सीनियर सैकंडरी की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

सीनियर सैकंडरी की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 17 में एक  सरकारी स्कूल में बुधवार की सुबह सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। केंद्राधीक्षक ने इस बारे में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में रिपोर्ट दी है। पकड़ा गया परीक्षार्थी नाबालिग बताया जाता है। पुलिस ने इसमें अनुसंधान आरंभ किया है।

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि सेक्टर 17 की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्पभाषा राजमहल में सुबह 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी भाषा की अनिवार्य परीक्षा चल रही थी। तब वहां कार्यरत वीक्षक ने एक परीक्षा को संदेह के आधार पर पकड़ा। बाद जांच पता लगा कि परीक्षार्थी फर्जी है और वह किसी महिपाल सिंह के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी नाबालिग है। केंंद्राधीक्षक ललित कुमार की तरफ से चौहाबो थाने में इस बाबत मामला दर्ज करवाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts