आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल सहित संकाय सदस्यों ने किया वृक्षारोपण

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल सहित संकाय सदस्यों ने किया वृक्षारोपण। डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ल ने किया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.डॉ.चंदन सिंह,प्रोफेसर ए. नीलिमा रेड्डी,परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम अग्रवाल,डॉ राजेंद्र प्रसाद पूर्विया,डॉ मनोज कुमार अदलखा, डॉ देवेंद्र सिंह चाहर,डॉ दिनेश चंद्र शर्मा,डॉ नरेंद्र पुरोहित,डॉ निकिता पंवार एवं द्रव्य गुण स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएँ तथा गैर- शैक्षणिक कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा हरित परिसर का निर्माण करना था। कुलगुरु ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं। इनके बिना मानव जीवन की कल्पना भी संभव नहीं। हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधा लगाकर रखरखाव करना चाहिए।विश्वविद्यालय परिसर में साल,अर्जुन,अश्वत्थ,वट,निंब, गुग्गुलु, शीशम,करंज,रोहितक,शतावरी जैसे 51 पौधे लगाए गए।

Related posts: