फैक्ट्री श्रमिक हजारों की मशीन और मोबाइल चुरा ले गए
पश्चिमी बंगाल के श्रमिकों ने दिया वारदात को अंजाम
जोधपुर, शहर के कुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में विवेक विहार की एक इंफ्रा स्ट्रक्चर फैक्ट्री से उसके श्रमिक हजारों रूपयों की मशीनरी और दो मोबाइल चुराकर ले गए। सभी श्रमिक पश्चिमी बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनकी धरपकड़ में लगी है। फैक्ट्री मालिक ने इस बारे में केस दर्ज करवाया है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि गुजरात के राजकोट स्थित रामेश्वर ग्रीन रिया निवासी विपुल पुत्र नारायण भाई राठौड़ की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि वह विवेक विहार में इंफ्राक्चर फैक्ट्री चलाता है। उसके फैक्ट्री में पश्चिमी बंगाल के मूकतेज खान
, इकबाल खान, मालमोर खान, कार्तिक सिंह आदि काम करते थे। यह लोग रात को उसकी फैक्ट्री में लगी थ्रेड वर्क की एक मशीन, दो मोबाइल आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि श्रमिकों को महिने डेढ़ महिने पहले ही काम रखवाया गया था। पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews