Doordrishti News Logo

सब कुछ अस्त व्यस्त,गर्जना के साथ तेज बारिश

शहर में आंधी बारिश

जोधपुर,प्रदेश मेें बदले मौसम के मिजाज से वातावरण ठंडा हो गया। रविवार की देर शाम मारवाड़ में भी मौसम बदल गया। जोधपुर शहर में शाम तेज चली आंधी से सबकुछ अस्तव्यस्त हो गया। कई जगहों पर पेड़ पौधे उखड़ गए तो कई स्थानों पर टीन टप्पर तिनके के भांति उड़ गए। आंधी थमने के बाद शहर में अन्तराल में बारिश होती रही। कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश हुई। आसमां में रात तक बिजलियोंं के गर्जना से बारिश का दौर चलता रहा।

ये भी पढ़ें- दूसरे दिन दुबई और उज़्बेकिस्तान के नाटकों का मंचन

रविवार की शाम पांच बजे मौसम को मिजाज बदल गया। दिनभर तेज धूप रहने के साथ गर्मी का अहसास बना रहा। शाम को अचानक मौसम बदला और तेज आंधी चलने से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया। कई जगहों पर पेड़ पौधे जड़ से उखड़ कर सडक़ों पर बिछ गए। सोमवार से शुरू होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का डॉम भी भरभरा कर गिरने के कगार पर पहुंच गया। लोहे की ऐंगलें गिरने से डॉम में कुछ स्थानों पर लगे शीशे फूट गए। मेडिकल कॉलेज चौराहा रोड पर लगे होर्डिंगमय लोहे की ऐंगले तिनके के भांति उड़ गए। सडक़  के एक छोर से दूसरे छोर तक जा पहुंचे। बासनी कृषि मंडी मोड पर एक पेड़ जड़ से उखड़ गया।

everything-in-disarray-heavy-rain-with-thunder

तेज चली आंधी से घरों में काफी धूल मिट्टी जमा हो गई। बाहरी इलाकों में आंधी का असर बहुत ज्यादा देखा गया। रात तक शहर में बिजलियां कडक़ड़ाती रही। मौसम विभाग में आगामी दो दिन तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बने रहने की चेतावनी जताई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews