उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय व मण्डल स्तर पर आशंका व सुझाव संग्रहण केंद्र की स्थापना
केन्द्रीकृत रोजगार अधिसूचना के सम्बंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंता और शंका दूर होंगी
जोधपुर, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने रेलवे भर्ती बोर्ड के जोधपुर मण्डल के अभ्यार्थियों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं को उचित माध्यम से उच्च स्तरीय कमेटी तक पंहुचाया जाएगा। पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड की केन्द्रीकृत रोजगार अधिसूचना के सम्बंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं को दूर करने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय व मण्डल स्तर पर आशंका व सुझाव संग्रहण केंद्र की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए रेलवे बोर्ड स्तर पर उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है जिसके समक्ष अभ्यार्थी अपने सुझाव मेल आईडी rrbcommittee@railnet.gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं। यह कमेटी 4 मार्च 2022 तक अपनी सिफारिश प्रस्तुत करेंगी। इसके लिए जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कल्याण अनुभाग में आशंका व सुझाव संग्रहण केंद्र की स्थापना की गई है। जहां कार्य दिवस में 16 फरवरी 2022 तक संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews