चांदपोल जोगमाया मंदिर में घट स्थापना

जोधपुर,चांदपोल दरवाजे से सटे प्राचीन जोगमाया मंदिर में सोमवार को घट स्थापना के साथ नवरात्रा प्रारंभ हुए।

व्यवस्थापक राजकुमार जोशी ने बताया कि नवरात्रा के प्रथम दिन सोमवार को पंडित अश्विनी ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान पूर्वक गणपति षोडशोपचार पूजन के साथ घट स्थापना करवाई। इस अवसर पर चांदपोल दरवाजे पर नौपत वादन किया गया। पूजा में ओमप्रकाश शर्मा यजमान थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews