शिक्षा से ही विकसित भारत की परिकल्पना संभव-गहलोत

विकसित भारत @ 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी शुरू

जोधपुर,शिक्षा से ही विकसित भारत की परिकल्पना संभव-गहलोत। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजना चलायी जा रही हैं। इन योजनाओं की जानकारी को आमजन तक पहुंचाने के लिए शिक्षित और जागरूक होना बहुत जरूरी है,तभी हम विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगें।

इसे भी पढ़ें – छह माह में पूरा हो जाएगा नया एयरपोर्ट टर्मिनल

यह बात आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो,प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर की ओर से राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज जोधपुर के खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय विकसित भारत @ 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने मुख्य अतिथि के रूप में कही।

उन्होंने कहा कि देश को शिक्षा के क्षेत्र में आगे तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने नयी शिक्षा नीति 2020 लागू की है,जिसके माघ्यम से नई पीढी अपनी रुचि के विषयों का चयन कर शिक्षा हासिल कर रोजगार से जुड़ सकती हैं। उन्होने कहा कि रोजगारोन्मुखी शिक्षा हासिल करने से युवाओं को रोजगार मिलेगा व देश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है तथा विश्व में अर्थव्यवस्था की श्रेणी में पांचवे स्थान से तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है।इससे पहले राज्यसभा सदस्य श्री राजेन्द्र गहलोत,भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक डॉ शिवज्ञानम,अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक कमलेश चौधरी,केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी के दौरान ईपीसीएच के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाल शर्मा ने हथकरघा उद्योग को बढावा देने के लिए सरकार के किये जा रहे प्रयासों के बारे में कहा कि हमें नौकर नही मालिक बनने की भावना से काम करना होगा तभी हम बेरोजगारी से छुटकारा पा सकेगें और आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ सकेंगें। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक कमलेश चौधरी ने अटल पेंशन,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना के बारे मे जानकारी दी।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ संदीप सोनी ने आयुष्मान भारत डिजिटल परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए आभा कार्ड के बनाने की प्रक्रिया तथा उसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आयुर्वेद विभाग की डॉ मीनाक्षी पंवार ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ दैनिक दिनचर्या एवं खान-पान के बारे में बताया तथा आयुर्वेद चिकित्सा पद्वतियों के तहत पंचकर्म एवं आंचल प्रसुता केन्द्र के बारे में जानकारी प्रदान की।

प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याण कारी योजनाओं पर केंद्रित इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही इसमें नयी पीढ़ी में लोकप्रिय मोशन गेम, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव देने वाले वीडियो, ऑन लाइन क्विज, 360 डिग्री वीडियो के साथ-साथ फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न फिटनेस उपकरण भी दर्शकों के प्रयोग के लिए लगाए गए हैं।

इसके अलावा कैरीकेचर फोटो,रिंग लाइट फोटो आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में ऑनलाइन क्विज के माध्यम से दर्शक यहां लगाए गए टैबलेट पर क्विज में भागीदार हो सकते हैं। इस प्रदर्शनी के विभिन्न जोन में अलग-अलग विषयों और योजनाओं पर जानकारी प्रदर्शित की गई है। हर जोन में एक एलईडी टीवी लगाये गये हैं जिस पर उस विषय या योजना से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के सहायक निदेशक मीणा ने बताया कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में एक भारत श्रेष्ठ भारत,प्रधानमंत्री गति शक्ति,जल जीवन मिशन,धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान,आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 एवं 2.0, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना,प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,महिला सशक्तिकरण,स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया,मिशन लाईफ,स्किल इंडिया सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई गयी है।

इस अवसर पर आगन्तुक प्रतिभागियों के बीच अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया,जिसके विजेताओं को अतिथियों द्वारा विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रदर्शनी के प्रथम दिन 10 से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं,जोधपुर शहर की महिला कार्यकर्ताओं, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्र- छात्राओं एवं अनेक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान विभाग के पंजीकृत दल गौतम परमार एण्ड पार्टी बाडमेंर के कलाकारों द्वारा ब्यूरो की संगीता घोष प्रदर्शक के नेतृत्व में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर प्रदर्शनी में आए आमजन का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक केआर सोनी ने किया।