हरे वृक्षों की कटाई के विरोध में पर्यावरण प्रेमी उतरे सड़कों पर

  • बिश्नोई धर्मशाला से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च
  • कलेक्ट्रेट पर दिया धरना,किया प्रदर्शन

जोधपुर,हरे वृक्षों की कटाई के विरोध में पर्यावरण प्रेमी उतरे सड़कों पर। कानावासिया-बाला खेजड़ी कटाई प्रकरण व पुनिया प्याऊ (20 मील) अमृतादेवी उद्यान परिसर से पेड़ पौधों को खुर्दबुर्द करने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में गिरफ्तार करने तथा पर्यावरण प्रेमियों के खिलाफ झूठे मुकदमे वापस लेने तथा टिनेन्सी एक्ट 1955,राजस्थान वन अधिनियम 1953 व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के साथ ही बजरी माफिया द्वारा ग्राम खारी में वन विभाग द्वारा संयोजित पेड़ पौधों की नर्सरी नष्ट करने व खेजड़ी व कंकेड़ी को धार्मिक पौधा घोषित करने संबंधी विभिन्न पर्यावरण मांगों को लेकर मंगलवार को जोधपुर में पर्यावरण प्रेमियों ने पैदल मार्च निकालकर कर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना व प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर हिंमाशु गुप्ता व एडीएम सिटी डाक्टर भास्कर बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें- 194 राजकीय विद्यालय होंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित

इससे पूर्व बिश्नोई समाज के साथ सर्व समाज के पर्यावरण प्रेमी सुबह11 बजे बिश्नोई धर्मशाला रातानाडा में एकत्रित हुए। यहां करीब 2 घंटे से ज्यादा पर्यावरण बैठक हुई फिर समाज के बीच सुझाव आधारित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का तैयार किया गया। सभी पर्यावरण प्रेमी अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा संरक्षक मंहत शिवदास शास्त्री व धवा मंहत लालदास के सानिध्य में बिश्नोई धर्मशाला से 1 बजे रवाना होकर भाटी चौराहा,पुलिस लाईन,सती माता मंदिर,खास बाग,मोहनपुरा पुलिया, नई सड़क चौराहा पर करीब 30 मिनट मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। उसके बाद हाईकोर्ट रोड होते हुए करीब 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गये। धरना स्थल पर बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कानावासिया-बाला खेजड़ी कटाई प्रकरण व अमृता उद्यान में पौधों को खुर्द-बुर्द करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा टिनेन्सी एक्ट 1955 की विभिन्न पिछले 68 वर्षों कानून में संशोधन नहीं हुआ है। टिनेन्सी एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध घटना संबंधी वर्तमान असंगत जुर्माना 100 रुपए है। राजस्थान सरकार से टिनेन्सी एक्ट में आवश्यक संशोधन कर प्रति पेड़ जुर्माना राशि एक लाख रुपए करने की मांग की।

इसे भी पढ़िए- जोधपुर-हिसार ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी

इस अवसर पर मंहत शिवदास शास्त्री,मंहत लालदास, बिलाड़ा पूर्व प्रधान सुमित्रा बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा के महासचिव मांगीलाल बुड़िया, प्रवक्ता श्रीराम सोऊ,बलदेवराम सोऊ, पूर्व उप वन संरक्षक मेकाराम बिश्नोई, बिश्नोई जाग्रति मंच अध्यक्ष सुरेश लोल,बिश्नोई कमांडो फोर्स प्रदेश अध्यक्ष पुखराज खेड़ी,बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरु, बीटीएफ प्रदेश संगठन महामंत्री उदाराम गोदारा,प्रदेश प्रवक्ता सुरज प्रकाश सारण,संगठन मंत्री ओम प्रकाश लोल,उप प्रधान पुखराज बाबल,बीटीएफ जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम भादू,जीव रक्षा प्रेम बेरु विजय बेनीवाल,रामनिवास हाणिया, लांबा सरपंच घेवरराम बिश्नोई,बिराणी सरपंच श्यामलाल भादू,हाणिया सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सोऊ, रामड़ावास सरपंच अशोक बिश्नोई, ओलवी सरपंच अशोक चाहर,छात्र नेता मोतीसिंह जोधा,बेरु पूर्व सरपंच महेन्द्रसिंह भाटी,जिला सचिव इंद्रजीत गीला,पाली बीटीएफ जिला अध्यक्ष भैराराम ईसराम,फरसाराम रामड़ावास,भरत खेड़ी,कमठा बजरी युनियन अध्यक्ष राजुराम बाबल, बिश्नोई छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रणवीर भवाद,द्रोपदी बिश्नोई बीकानेर, प्रेम पंवार मध्यप्रदेश आदि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews