एक्जीबिशन के प्रथम दिन उमड़ा लोगों का उत्साह

मल्हार लाईफ स्टाईल फेस्ट

जोधपुर, मल्हार लाईफ स्टाईल एक्जीबिशन फेस्ट का शुभारम्भ मंगलवार सुबह होटल श्रीराम इंटरेनशनल रातानाडा में हुआ। विशेष अतिथि नगरनिगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने विधिवत पूजन कर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। श्वेता सिंघवी, शैली सिंघवी ने बताया कि यह मल्हार प्रदर्शनी का तीसरा संस्करण है, जिसमें कुल 49 स्टॉल शामिल की गई हैं।

enthusiasm-of-the-people-gathered-on-the-first-day-of-the-exhibition

प्रदर्शनी में मुंबई,अहमदाबाद,जयपुर, ब्यवार,जोधपुर,भीलवाड़ा सहित पूरे भारत से स्टॉल शामिल हुए। आज प्रदर्शनी का पहला दिन था जिसमे ग्राहकों का जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। प्रीति आंचलिया, नीति पंवार ने बताया कि प्रदर्शनी में कपड़े,साड़ी, सूट,जूतियां, चांदी के जेवर, डिजाईनर ज्वैलरी,खान-पान,राखियां,राजूपती पौशाकें व सजावट का सामान प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में आने वालों के लिए हीरो स्कूटी पर टेस्ट ड्राईव की व्यवस्था की गई है। शोपिंग में आने वाले त्योहारों राखी व तीज की तैयारी के लिए भी बहुत कुछ उपलब्ध है। यह प्रदतशनी बुधवार को भी रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews