जोधपुर, शहर के रातानाडा सांसी कॉलोनी क्षेत्र में एक दुकानदार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। आपसी विवाद के चलते दुकानदार के सिर पर कांच की बोतल मार दी इससे वह लहूलुहान हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पीड़ित दुकानदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का प्रयास में केस दर्ज किया।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि दड़ा ऊपर महामंदिर निवासी ललितचंद पुत्र तेजाराम खटीक ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सांसी कॉलोनी में उसकी दुकान है। जहां पर 25 अगस्त को देवकी, कविता, पिंकी और उनकी माता भगती ने मारपीट की। दुकान में घुसकर किए गए हमले में दुकानदार के सिर पर कांच की बोतल मारने का आरोप लगाया गया। पुलिस इसमें आपसी विवाद मान रही है।
यह भी पढ़ें –पिकअप और ट्रोले में भिडंत, दो युवकों की मौत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews