घर में घुसकर परिवार से मारपीट

जोधपुर,घर में घुसकर परिवार से मारपीट। महामंदिर धर्मनारायण का हत्था क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के साथ मारपीट की गई। कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस बारे में नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें – मकान और फ्लैट के ताले तोड़कर सामान चुराया,नगदी जेवरात भी पार

पुलिस ने बताया कि धर्मनारायण का हत्था पावटा निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र माधु सिंह गहलोत ने यह रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को कुशलचंद और उसके परिवार के लोग उसके घर पर आए और मारपीट की। जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस के अनुसार इनके बीच आपसी विवाद चल रहा है। महामंदिर पुलिस ने इस बारे अब जांच आरंभ की है।