पुरानी पेंशन बहाली की बजट घोषणा पर कर्मचारियों में खुशी,मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जोधपुर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को पेश बजट में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा करने पर नेशनल मूवमेंट फॉर पेंशन स्कीम राजस्थान सहित राजस्थान के समस्त कर्मचारी और कर्मचारी संगठनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। संगठन के जोधपुर जिला अध्यक्ष रामूराम जाखड़ ने बताया कि राजस्थान के 6 लाख 50 हजार कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा की घोषणा करने पर राजस्थान के कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन राजस्थान के द्वारा कार्यालय,स्कूल, ब्लॉक,जिला,संभाग,राज्य स्तर पर समय-समय पर विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन, धरना आदि दिया जाता रहा। साथ ही राजस्थान के विधायकों को ज्ञापन दिया गया तथा विधानसभा में पुरानी पेंशन मुद्दे को उठाने के लिए विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री ने राजस्थान के कर्मचारियों की समस्या को गहनता से समझा एवं सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने गहलोत का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह राजस्थान के इतिहास में बहुत बड़ा निर्णय है। देश में केवल पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन लागू है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसमें नई पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू की जा रही है। हापू राम चौधरी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन लागू करना काबिले तारीफ है। राजस्थान के कर्मचारी अशोक गहलोत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिक ऊर्जा से काम करेंगे।

इस अवसर पर हापू राम चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ,रामू राम जाखड़ प्रदेशाध्यक्ष रेसला तथा जोधपुर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिलाध्यक्ष, नवीन देवड़ा जिलाध्यक्ष रेसला, जगदीश चौधरी पटेल संरक्षक शिक्षक संघ, देवेंद्र सिंह चौहान जिलाध्यक्ष, रितुराज पारीक शिक्षक संघ शेखावत जिला मंत्री, जवाहर सेन, प्रकाश, बंसीलाल दानडिया, पुनाराम ब्लॉक अध्यक्ष रेसला, रमेश कुमार, विक्रम बावरला, लक्ष्मण गहलोत आदि ने उपस्थित होकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews