रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव कल से

  • जोधपुर में 8 हजार 911 रेलकर्मचारी वोटर्स 21 बूथों पर डालेंगे वोट
  • प्रशासनिक तैयारियां पूरी
  • 4 से 6 दिसंबर तक होगा मतदान

जोधपुर,रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव आज से। रेलवे में कर्मचारी यूनियनों को मान्यता प्रदान करने हेतु गुप्त मतदान बुधवार से प्रारंभ होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए रेल प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

चुनावों के लिए जोधपुर मंडल के पीठासीन अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार के अनुसार कर्मचारी यूनियनों को मान्यता के लिए मतदान हेतु मंडल के विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों में बनाए गए कुल 21 मतदान केंद्रों पर 8 हजार 911 रेलकर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़िए – जोधपुर की 18 ट्रेनें पहली जनवरी से ‘0’ की जगह नियमित नंबरों से चलेगी

उन्होंने बताया कि चुनाव हेतु मतदान 4,5 व 6 दिसंबर तक किया जाएगा जबकि 6 दिसंबर को विभिन्न स्थानों पर कार्यरत रनिंग स्टाफ के लिए मेड़ता रोड व जोधपुर स्टेशन पर मतदान की व्यवस्था की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर होने वाले कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए होने जा रहे चुनावों के तहत जयपुर,अजमेर,बीकानेर व जोधपुर कारखाना में1-1पीठासीन अधिकारी नामित किए गए हैं जिनकी देखरेख में समूची मतदान प्रक्रिया पूरी होगी।

अधिकतम पांच वर्षों का होगा कार्यकाल
इस चुनाव के द्वारा अधिकतम दो यूनियनों को मान्यता प्रदान की जानी है व यूनियनों का अधिकतम कार्यकाल 5 वर्षों का होगा। चुनावों में विजयी होने वाली यूनियन रेलकर्मचारियों के मुद्दों पर रेल प्रशासन के साथ चर्चा के अधिकृत होंगी।