earthian-environment-friend-award-to-khudala-vidyalaya

खुडाला विद्यालय को अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार

खुडाला विद्यालय को अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार

जोधपुर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाला की छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर चयनित हुए हैं। विद्यालय की शिक्षिका कांता शर्मा को नैनीताल में अर्थियन पर्यावरण मित्र राज्य स्तरीय पुरस्कार 2022 से नवाजा गया। छात्राओं को राज्य स्तरीय टीम में विजेता का खिताब दिया गया। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका एवं गाइडर कांता शर्मा के निर्देशन में कक्षा 11 व 12 की छात्राएं रेखा,संजू ,लीला,सुमित्रा व इंदिरा की टीम द्वारा जैव विविधता एवं सस्टेनेबिलिटी पर बनाई गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट राज्य स्तर पर चयनित हुई। चयनित विद्यालय को नैनीताल में अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। इन पांचों छात्राओं को राज्य स्तरीय विजेता टीम का खिताब मिला।

ये भी पढ़ें- राजस्थान के क्रॉसबॉ शूटर्स ने शानदार निशानेबाजी करते हुए सात पदकों पर निशाना साधा

यह पुरस्कार विप्रो फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर आरती हनुमंथप्पा एवं पर्यावरण शिक्षा केंद्र उत्तरी क्षेत्र भारत के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जितेंद्र पटेल द्वारा इसमें 9 राज्यों के 42 विजेता विद्यालयों के 40 शिक्षकों ने भाग लिया उक्त पुरस्कार के रूप में उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।सीओ गाइड निशु कंवर ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts