earned-an-income-of-6598-crores-till-february-this-year

इस वर्ष फरवरी तक 6598 करोड़ की आय अर्जित

  • उत्तर पश्चिम रेलवे का उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • गत वर्ष से 27.7 प्रतिशत अधिक
  • यात्री आय से 2543 करोड़ तथा माल परिवहन से 3342 करोड़ अर्जित

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा कर सुरक्षित,संरक्षित तथा समयबद्ध यात्रा करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष फरवरी माह तक कुल प्रारम्भिक आय 6598 करोड़ रुपये अर्जित की है, जिसमें यात्री आय से 2543 करोड़ रुपये तथा माल लादान से 3342 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने संरक्षा,समयपालन,यात्री सुविधाओं में बढोतरी,इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने तथा निर्माण व विद्युतीकरण कार्यों को लक्ष्यानुसार पूरा करने पर विशेष बल दिया। इन कार्यों के बेहतर निष्पादन से उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष फरवरी माह तक 6598 करोड़ रुपये की कुल प्रारम्भिक आय अर्जित की है। जो गत वर्ष 2021-22 की इसी अवधि के 5165 करोड़ रुपये की तुलना में 27.7 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें-बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रारम्भिक यात्री आय से 2543 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं। इसके साथ ही माल परिवहन से 3342 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं जो गत वर्ष की इसी अवधि के 3062 करोड़ रुपये से 9.1 प्रतिशत अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे में आय को बढ़ाने के लिये अन्य संसाधनों का भी बेहतर उपयोग किया जा रहा है जिसके तहत रेलवे राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिये विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाये गये जिनसे इस वर्ष फरवरी माह तक 50.3 करोड़ रुपये अर्जित किये गये। इसके अतिरिक्त अन्य कोचिंग आय से 251 करोड़ रुपये और विविध आय से 462 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। इसके साथ ही खानपान में उन्न्त सेवाएं प्रदान कर इनके माध्यम से इस वर्ष अब तक 17.5 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की है जो गत वर्ष के 4.5 करोड़ रुपये की तुलना में 293 प्रतिशत अधिक है।

विजय शर्मा महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा निर्देशों में उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री तथा माल परिवहन संचालन में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अलग पहचान बनाई है तथा अधिक राजस्व को प्राप्त कर रेल यात्रियों को सुगम परिवहन की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान कर कर रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews