ई मित्र संचालकों ने की बीमा योजना में शामिल करने की मांग

जोधपुर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मुख्य भूमिका निभा रहे ई मित्र संचालकों ने राजस्थान सरकार व डीओ आईटी अधिकारियों को मेल कर उन्हें भी पचास लाख की बीमा योजना में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी योजना में मुख्य भूमिका ई मित्र संचालकों की रही है। ई मित्र संचालक अपने दुकानें खोलकर इस महामारी में चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं जिसका आमजन को सीधा फायदा मिलता है।

ई मित्र संचालकों में यह डर उत्पन्न हो गया है कि कहीं वह कोरोना वायरस की महामारी के चपेट में नहीं आ जाए। जोधपुर के एक ई मित्र संचालक की महामारी के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। आज उनके परिवार व छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर भारी संकट आ गया है। इस वजह से ई मित्र संचालकों में भय व्याप्त हो गया है।

ई मित्र संचालकों ने सभी अधिकारी व मुख्यमंत्री को मेल कर यह अवगत करवाया कि ई मित्र संचालकों के लिए भी बीमा होना चाहिए। यह बीमा कम से कम 50 लाख का हो जिससे ई मित्र संचालक निश्चित होकर अपना कार्य पूरा कर सके व मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण चिरंजीवी योजना को मुख्य आयाम तक पहुंचाया जा सके।

Similar Posts