- ग्रामीणों की समस्याओं को
- प्राथमिकता देकर करें समाधान -एडीएम प्रथम
जोधपुर,अपर जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा ने ई-चौपाल के माध्यम से बिलाड़ा के खेजड़ला गांव के लोगों से संवाद कर जन समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में पेयजल, शिक्षा, बिजली, चिकित्सा, सड़क, राजस्व संबंधी समस्याओं के बारे में ग्रामवासियों से बातचीत की। उपखण्ड अधिकारी ने 14 दर्ज हुए प्रकरणों व उन पर की गई कारवाई से अवगत कराया।
एडीएम प्रथम ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुसार ई गवर्नेस के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण और बेहतर सर्विस डिलीवरी देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने ई-चौपाल जैसे नवाचार प्रारंभ किया है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे जागरूक रहकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ लें व किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाएं। हमारा पूर्ण प्रयास है कि आपके सभी कार्य समय पर पूर्ण हों और राज्य सरकार का सुशासन का संकल्प साकार हो। बैठक में संरपंच भूपेन्द्र देवड़ा ने खेल मैदान का निर्माण करवाने, शहीद लक्ष्मण के घर तक नरेगा के तहत सीसी रोड निर्माण कार्य करवाने सहित अन्य सुझावों व समस्याअयों से अवगत कराया जिस पर एडीएम प्रथम ने उपखण्ड अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहीद का सम्मान हम सभी के लिए सर्वोपरि है, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जायेगा। ई चौपाल के दौरान प्रार्थी पूनाराम ने गांव में जल भराव की समस्या, नवीन बालिका विद्यालय सहित अन्य समस्याओं को रखा। ई चौपाल में ग्रामीणों ने आधार कार्ड में संशोधन न होने की स्थिति में, छा़त्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त होने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर एडीएम प्रथम ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विद्यार्थियों के लिए ई मित्र द्वारा आधार कार्ड में संशोधन करवा के छात्रवृति प्राप्त नहीं होने की समस्या को दूर करें। ग्रामीणों द्वारा पेयजल उपलबध न हो पाने की समस्या बताई गई जिस पर एडीएम प्रथम ने अधीक्षण अभियंता पीएचईडी जगदीश प्रसाद शर्मा को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेल एन्ड तक पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था दुरस्त करवाएं। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, समाज कल्याण के उपनिदेशक अनिल व्यास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।