अवैध बजरी से भरा डंपर पकड़ा, चालक व खलासी गिरफ्तार

जोधपुर,अवैध बजरी से भरा डंपर पकड़ा, चालक व खलासी गिरफ्तार। शहर की महामंदिर पुलिस ने अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि बुधवार को सांयकालीन गश्त में कांस्टेबल राकेश द्वारा पावटा सी रोड पर एक डंपर को रुकने का इशारा किया गया। मगर उसका चालक गाड़ी को भगा ले गया।

यह भी पढ़ें – आवारा पशुओं से बचने के चक्कर में हाइड्रो वृद्धा पर चढ़ाई,मौत

बाद में पुलिस ने पीछा करते हुए डंपर को रुकवाया और चालक व खलासी को डंपर में भरी बजरी के बारे मेें पूछा तब कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। इस पर डंपर चालक माता का थान स्थित शिक्षक नगर निवासी चेतन चौधरी पुत्र हड़मानराम जाट एवं खलासी झुंझुनू के मुंडावा बाजीसर निवासी राकेश पुत्र दिलकिशोर जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस की टीम में एसआई गोविंदसिंह,एएसआई हनुमानराम,कांस्टेबल बंशीलाल, राकेश आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews