Doordrishti News Logo

लता मंगेशकर के निधन से जोधपुर के लोक कलाकारों में छाई शोक की लहर

राजस्थानी वैरागी गीत ‘अवलूडी’ गा कर लता जी दी श्रद्धांजि 

जोधपुर, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से जोधपुर के लोक कलाकारों में शोक की लहर छा गई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर जोधपुर के लंगा व कालबेलिया परिवारों ने शोक जताया है। उनके साथ कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने वाली अंतरष्ट्रीय कालबेलिया आशा सपेरा व मुबारक खा लंगा ने कहा की उस्ताद लता जी का देहांत पूरे हिंदुस्तान के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है।  लताजी ने राजस्थानी भाषा में भी अनेक गीत गाये हैं, वे लंगा गायन भी खूब पसंद करती थी। इन कलाकारों ने राजस्थानी वैरागी गीत अवलूडी गा कर लता जी श्रद्धांजि दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews