आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट

जोधपुर,आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट। आपसी रंजिश के चलते महिलाओं के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने और लज्जा भंग करने के मुकदमे संबंधित थाने में दर्ज कराये गये।

यह भी पढ़ें – यूपी पुलिस ने साइबर ठगी में संलिप्त माता का थान क्षेत्र से तीन शातिर ठगों को पकड़ा

बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में डावचा प्याऊ पिलाई ढाणी दईकड़ा निवासी एक महिला ने बताया कि 16 जुलाई की दोपहर के समय इन्द्रा देवी वगैरा ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार कर लज्जा भंग की। बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में दूसरे पक्ष की ओर से दी रिपोर्ट में दूसरी महिला ने बताया कि विमला वगैरा ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में रामदेव नगर डाली बाई मंदिर के पास रहने वाले रामचन्द्र पुत्र हरलाल चौधरी ने पुलिस को बताया कि 16 जुलाई की सुबह के समय साहेबडा पुत्र धुड़ाराम भाट ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की।

राजीव गांधी नगर थोन में दी रिपोर्ट में सरकारी अस्पताल के सामने कैरू निवासी भैराराम पुत्र जोराराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि महादेव नगर पंचायत भवन के सामने आरोपी अर्जुन पुत्र बस्तीराम निवासी नाडी वाल बास कैरू वगैरा ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की।