रंजिश के चलते आधी रात को बोलेरो फूंकी लपेटें घर तक पहुंची
जोधपुर,रंजिश के चलते आधी रात को बोलेरो फूंकी लपेटें घर तक पहुंची। शहर के डांगियावास कस्बे में आधी रात को घर के बाहर खड़ी बोलेरो कैंपर को कुछ लोगों पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घर में सो रहे परिवार को रात दो बजे लपेटें घर में पहुंची तो पता लगा। बाहर आकर देखने पर पता चला कि गाड़ी के पास में एक प्लास्टिक का केन पड़ा है जिसमें पेट्रोल पड़ा था। पीडि़त ने नामजद व्यक्ति पर संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया है। संदिग्ध से रंजिश चली आ रही है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- स्कूटी पर आए चोरों ने कारखानें से हजारों की मशीनरी चुराई
डांगियावास निवासी अशोक पुत्र भानाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 11-12 जुलाई की रात को वह और परिवार घर में सो रहा था। तब रात दो बजे आग की लपेटें उसके घर में आने पर पता लगा कि उसकी बोलेरो को किसी शख्स ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। पास में ही प्लास्टिक के केन में पेट्रोल भरा हुआ था। उसने पदचिन्हों से पता लगाया कि वह पास की ही ढाणी की तरफ जा रहे हैं। इस पर उसने गांव के पूनाराम नाम के एक शख्स पर आग लगाने का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि पूनाराम से पूर्व में रंजिश चली आ रही है। पहले भी मारपीट हो रखी है। डांगियावास पुलिस ने बताया कि संदिग्ध के खिलाफ तफ्तीश आरंभ की गई है।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews