कमरा बंद कर भागा नशीली दवाइयों का तस्कर

पुलिस ने दी रेड, 15 सौ के लगभग नशीली टेबलेट मिली

जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने मंगलवार की सुबह डीपीएस सर्किल के पीछे एक किराए के कमरे पर रेड दी। कमरा बंद था और उसे बाद में खुलवाया गया। कमरे पर रहने वाला शख्स नहीं मिला। पुलिस ने कमरे की तलाश में 1000-1500 गोलियां बरामद की। ड्रग अधिकारी को मौके पर बुलाया गया और पड़ताल की जा रही है। कमरे पर रहने वाले शख्स की तलाश भी शुरू की गई है।

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मुखबिरी सूचना पर डीपीएस सर्किल के पीछे एक कमरे पर रहने वाला व्यक्ति अवैध रूप से नशीली गोलियां का कारोबार करता है। इस पर पुलिस की टीम ने वहां पर रेड दी। कमरे पर रहने वाला शख्स वहां नहीं मिला। तब पुलिस ने दरवाजा खुलवा कर वहां से 1000-1500 के आसपास टेबलेट बरामद की। ड्रग अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया गया। गोलियों की अब जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews