डीआरएम पांडेय ने किया रात्रिकालीन निरीक्षण,जांची यात्री सुविधाएं

  • जोधपुर स्टेशन पर सुरक्षा उपकरणों व दक्षता की जांच
  • बासनी में विद्युतीकरण कार्य की प्रगति पर जताया संतोष

जोधपुर, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने गुरुवार को जोधपुर और बासनी रेलवे स्टेशनों का रात्रि कालीन आकस्मिक निरीक्षण किया और पाई गई कमियां दूर करने व यात्री सुविधाओं के अनुरक्षण के निर्देश दिए।

पांडेय गुरुवार रात अचानक जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तथा वहां संरक्षा और सुरक्षा उपकरणों की जांच के साथ चल रहे रेल विद्युतीकरण से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्लेटफार्म पर कार्यालयों व ट्रेन में अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के लिए ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों की दक्षता जांची और इस संबंध में पाई गई कमियां तुरंत दूर कर कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्रों के इस्तेमाल के प्रशिक्षण के निर्देश दिए।

डीआरएम पांडेय ने किया रात्रिकालीन निरीक्षण,जांची यात्री सुविधाएं
इस इस अवसर पर उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने संबंधी सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। डीआरएम ने जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया एवं कार्य स्थल को ग्रीन कपड़े से ढंकने को कहा। बाद में पांडेय बासनी रेलवे स्टेशन पंहुची और वहां चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा इससे संबंधित मानकों व गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई।

उन्होंने बासनी स्टेशन पर बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए धनराशि में वृद्धि के भी निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने बासनी स्टेशन पर यात्री सुविधाएं जांची और उनके अनुरक्षण के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बासनी-सालावास के बीच ब्रिज संख्या 80 का अवलोकन किया और इसके उचित रखरखाव के निर्देश दिए। उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews