महिला रेलकर्मियों की भ्रमण बस को डीआरएम ने दिखाई हरी झंडी

जोधपुर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत महिला कर्मचारी शनिवार को मीरा मंदिर, मेड़ता सिटी व पुष्कर दर्शनार्थ रवाना हुई। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने डीआरएम ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर इनकी बस रवाना की।

इस अवसर पर पांडेय ने कहा कि मंडल पर कार्यरत महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में मंडल निरन्तर नवाचार करता रहा है और भविष्य में भी इस संबंध में प्रयास जारी रखे जाएंगे।

महिला रेलकर्मियों की भ्रमण बस को डीआरएम ने दिखाई हरी झंडी

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय की पहल पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाकर्मियों को शनिवार को मीरा मंदिर व पुष्कर के दर्शनार्थ एक दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

इच्छुक 32 महिला कर्मचारियों की बस को शनिवार सुबह मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से डीआरएम गीतिका पांडेय,अपर मंडल रेल प्रबंधक(ओपी) मनोज जैन व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व महिलाओं ने डीआरएम ऑफिस परिसर में महिला सशक्तिकरण रैली निकाली और डीआरएम की इस पहल की सराहना की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews