जोधपुर के शहर व गांव में होंगे विभिन्न आयोजन
जोधपुर,जीएसडीपी स्टूडेंट्स एल्यूमिनी एसोसिएशन एवं मारवाड़ जूलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 30 जून 2021 को भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के संयुक्त निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजीव कुमार के सेवानिवृत्ति दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना गाइडलाइंस एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जोधपुर के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मरूस्थलीय औषधीय पौधों का पौधारोपण, सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान किया जाएगा।
दिन में राजस्थान एवं गुजरात के प्राणी विज्ञान के क्षेत्र में डॉक्टर संजीव कुमार का योगदान विषय पर वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ एसके छापर मुख्य संबोधन देंगे।

कार्यक्रम में लायंस संस्थान,पर्यावरण स्वाध्याय मंडल, संकल्प फाउंडेशन के कार्यकर्ता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से जीएसडीपी मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्राप्त साथी, विज्ञान व पर्यावरण में रुचि रखने वाले विधार्थी, शिक्षक सहित अन्य लोग भाग लेंगे।
>>> आखिर जलदाय विभाग आया हरकत में, आदर्श नगर में नई पाइप लाइन का कार्य शुरू

