dr-jaykaran-charan-became-metropolitan-president-and-kuldeep-sharma-became-metropolitan-minister

डॉ जयकरण चारण महानगर अध्यक्ष व कुलदीप शर्मा बने महानगर मंत्री

जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर परिषद का आयोजन लघु उधोग भारती भवन बासनी में आयोजित किया गया। महानगर परिषद में निर्वाचन अधिकारी डॉ हीराराम ने महानगर इकाई के सत्र 2022-23 के लिए महानगर अध्यक्ष डॉ.जयकरण चारण एवं महानगर मंत्री कुलदीप शर्मा की घोषणा की। प्रांत अध्यक्ष डॉ.बलवीर चौधरी ने प्रवास के दौरान संगठन के इतिहास,विकास एवं कार्यपद्धति को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा एवं महानगर अध्यक्ष ने महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की।

ये भी पढ़ें- मादक पदार्थ सप्लायर लंबे समय बाद गिरफ्तार

dr-jaykaran-charan-became-metropolitan-president-and-kuldeep-sharma-became-metropolitan-minister

महानगर अध्यक्ष डॉ जयकरण चारण गढ़वाड़ा,पाली से हैं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,जोधपुर में फार्माकलॉजी (Pharmacology) विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर हैं। महानगर मंत्री कुलदीप शर्मा की शिक्षा बीएससी बीएड तक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से हुई है। वर्तमान में लाचू महाविद्यालय में एमएससी फिजिक्स के छात्र हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews