डॉ अरविंद माथुर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार समूह के सदस्य नियुक्त
जोधपुर,विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डॉ. अरविंद माथुर को दो वर्ष के लिए स्वास्थ्य और देखभाल के कार्मिकों को एकीकृत करने के सलाहकार समूह का सदस्य नियुक्त किया है। यह सलाहकार समूह इस विषय पर वैश्विक स्वास्थ्य नीति की सलाह देगा। डॉ.माथुर एक मेडिसिन के प्रोफेसर के रूप में,एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्राचार्य और नियंत्रक के रूप में कार्य कर चुके हैं। वे बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय परामर्श समितियों के सदस्य भी हैं।
इस खबर को भी पढ़िए – प्रभारी मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने की बजट पर मीडिया से चर्चा
डॉ.माथुर को वीएस नटराजन जेरिएट्रिक फाउंडेशन चेन्नई द्वारा “जेरिएट्रिक सेवा रत्न पुरस्कार” की प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ.माथुर वर्तमान में ACMERI (ऐशियन सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन,रिसर्च एंड इनोवेशन) के निदेशक हैं,जो मेडिकल एजुकेशन,रिसर्च और नवाचारी तरीकों के माध्यम से एशिया में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का उद्देश्य रखता है। वे Caregivers Asha Society के संस्थापक भी हैं, जो परिवार के केयरगिविंग से जुड़े तनाव और बोझ को कम करने के लिए केयरगिवर्स की जरूरतों का मूल्यांकन करता है। इस सोसाइटी का उद्देश्य वकालत और समर्थन कार्यक्रमों के माध्यम से परिवार की देखभाल करने वालों और देखभाल करने वालों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
दूरदृष्टि न्यूज़ का एप इंस्टॉल करने के लिए इन ब्ल्यू लाइन को टच कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews