डेंगू मरीज के लिए किया प्लेटलेट्स डोनेट

जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के तत्वाधान में आज श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के लिए प्लेटलेट डोनेट
करवाया गया। सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज चांद कवर पत्नी प्रकाशसिंह को प्लेटलेट की आवश्यकता होने पर ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के करण सिंह अराबा के सहयोग से खेतेश्वर नगर निवासी भरत राजपुरोहित से संपर्क कर रोटरी ब्लड बैंक में प्लेटलेट डोनेट करवाया।

भरत राजपुरोहित ने पहली बार प्लेटलेट डोनेट कर जीवन बचाने का श्रेष्ठ कार्य किया है। वर्तमान में डेंगू के प्रकोप के कारण ग्लोबल रिलीफ सोसायटी अपने रक्तदाताओं से प्लेटलेट डोनेट करवाने की अपील कर रही है। एसडीपी डोनेट में विनोद भाटिया, करणसिंह अराबा, डा. हरीश राजपुरोहित, मनीष राजपुरोहित ने सहयोग प्रदान किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews