जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के तत्वावधान में कमला नेहरू नगर स्थित शुभम हॉस्पिटल में डेंगू पीड़ित के लिए प्लेट्लेटस डोनेट किया गया। ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि शुभम अस्पताल में भर्ती मरीज नरेश के लिए ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के पूर्व सचिव करण सिंह अराबा ने प्लेटलेट डोनेट कर सेवा कार्य किया। उन्होंने बताया कि ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी पिछले 22 वर्षो से ब्लड एवं प्लेटलेट डोनेट का सेवा कार्य कर रही है। करण सिंह अरबा द्वारा आज 18 वीं बार प्लेटलेट डोनेट किया। अंबिका ब्लड बैंक के डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने स्वयं ही मशीन का संचालन किया।

ये भी पढें – पश्चिमी राजस्थान में 1275 करोड़ रु. से बनेंगे 4 रिजरवायर – शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews