97 घरेलू व 12 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर सहित दो लोडिंग टैस्सी व 5 मोटर साईकिल जब्त
अवैध रिफलिंग के विरुद्ध रसद विभाग की कार्यवाही
जोधपुर,97 घरेलू व 12 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर सहित दो लोडिंग टैस्सी व 5 मोटर साईकिल जप्त।जिला रसद अधिकारी (प्रथम) जोधपुर एवं पुलिस थाना प्रतापनगर द्वारा मंगलवार को ममता मोटर्स के सामने ए 47 यूआईटी कॉलोनी, प्रतानगर में अवैध गैस रिफलिंग कार्य किए जाने की सूचना पर कार्यवाही की गई।
जिला रसद अधिकारी प्रथम जोधपुर पुष्पराज पालीवाल के निर्देशन में प्रवर्तन अधिकारी मानवेन्द्र एवं राजकरण बारहठ के जांच दल द्वारा मौके पर घरेलू गैस के दुरुपयोग एवं अवैध रिफलिंग के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़ें – बाड़मेर को आज मिलेगा प्रधामंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की सौगात
जांच दल ने उक्त स्थान पर उपस्थित व्यक्ति हंसाराम पुत्र चैना राम पटेलों का बास निवासी मदाबापू की ढाणी, को घरेलू गैस सिलेण्डरों से गैस निकालकर अवैध रिफलिंग करते हुए पाया। कार्यवाही में उक्त स्थल से 97 घरेलू,12 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर,दो लोडिंग टैस्सी व 5 मोटरसाईकिलों को जप्त किया।
इस कार्यवाही में अधिक संख्या में घरेलू गैस सिलेण्डरों के भण्डारण तथा इनका व्यापक रूप से अवैध रिफलिंग में इस्तेमाल करने वाले दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार संबंधित पुलिस थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
ये भी पढें – आयुर्वेद कुंभ संयोजनम के लिए किया भूमि पूजन