district-collector-heard-the-problems-in-public-hearing

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी समस्याएं

सर्वोच्च प्राथमिकता से समाधान कर राहत देने के दिए निर्देश

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने परिवादियों के अभ्यावेदनों पर अधिकारियों से वस्तुस्थिति व स्टेटस की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरणों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन में सुशासन के प्रति विश्वास विकसित करना है।

जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर-द्वितीय राजेन्द्र डांगा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (प्रथम) रामचन्द्र गरवा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा उपखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

district-collector-heard-the-problems-in-public-hearing

जनसुनवाई में राजस्व, पुलिस, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हाउसिंग बोर्ड,कॉपरेटिव,नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण,जिला रसद कार्यालय,रजिस्ट्रेशन एवं स्टॉम्प, जेडीए,श्रम,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित कुल 37 परिवाद दर्ज हुए।

जिला कलक्टर ने सभी परिवादियों से समस्याओं का संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews