ओपीडी,एएनटी व ओटी पर डॉक्टर्स ड्यूटी निर्धारित

उम्मेद अस्पताल का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग

जोधपुर,डॉ सम्पूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जोधपुर के प्राचार्य के निर्देशों की पालना में उम्मेद अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के यूनिटों के ओपीडी दिवस,एन्टीनेटल दिवस,ऑपरेशन थियेटर के दिवस निर्धारित किए गए हैं। यूनिट 5 को उम्मेद अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है तथा एमडीएमएच में नई यूनिट 9 का गठन किया गया है,जिसकी एमओ/आईसी डॉ रेखा जाखड़ होंगी।

उम्मेद अस्पताल

उम्मेद अस्पताल में यूनिट 1 में डॉ. रंजना देसाई,डॉ रितु बिजरानीया,डॉ किरण मिर्धा,डॉ लक्ष्मी पूनिया,डॉ शिवानी आदि की ओपीडी सोमवार, प्रथम रविवार तथा एएनटी गुरुवार, ओटी बुधवार को रहेगी। यूनिट 2 में डॉ.इन्द्र भाटी,डॉ.सरोज मौर्य,डॉ. सरोज चौधरी,डॉ.कमल के यादव,डॉ सुनीता ढाका की ओपीडी मंगलवार व द्वितीय रविवार को,एएनटी शुक्रवार तथा ओटी गुरुवार को रहेगी।

ये भी पढ़े- वन कर्मचारियों का वन विभाग कार्यालय पर धरना

इसी प्रकार यूनिट 3 में डॉ हंसलता गहलोत (एचओडी),डॉ रेनु जैन,डॉ दिव्या गोयल,डॉ सुनीता कौशल,डॉ साव्या की ओपीडी बुधवार व तृतीय रविवार, एएनटी शनिवार तथा ओटी शुक्रवार को रहेगी। यूनिट 4 में डॉ रिजवाना शाहीन,डॉ शीशराम सैनी,डॉ असमिया अरुण,डॉ कल्पना गोयल,डॉ विनिता जांगीड़ की ओपीडी गुरुवार व चतुर्थ रविवार,एएनटी बुधवार तथा ओटी शनिवार को, यूनिट 5 में डॉ.कल्पना मेहता,डॉ विमला चौधरी,डॉ हिना,डॉ कलिका वैश की ओपीडी शुक्रवार व पंचम रविवार,एएनटी मंगलवार,ओटी सोमवार को,यूनिट 8 में डॉ रेखा चौधरी,डॉ कविता चौधरी,डॉ संजू मीना तथा डॉ भारती की ओपीडी शनिवार,एएनटी सोमवार तथा ओटी मंगलवार को रहेगी।

जनाना विंग एमडीएमएच

एमडीएमएच में यूनिट 6 में डॉ रेखा जाखड़,डॉ अंकिता चौधरी,डॉ बसंती चौहान,डॉ शैलेय बलारा की ओपीडी सोमवार,गुरुवार,प्रथम व चतुर्थ रविवार को,एएनटी गुरुवार,ओटी मंगलवार व शुक्रवार को, यूनिट 7 में डॉ.बीएस जोधा,डॉ. संतोष खोखर, डॉ पूनम पारख,डॉ सपना की ओपीडी मंगलवार,शुक्रवार,द्वितीय व पंचम रविवार को,एएनटी शुक्रवार,ओटी बुधवार व शनिवार को,यूनिट 9 में डॉ आरके देवड़ा,डॉ विजय सोलिरिया,डॉ कल्पना,डॉ चिमन की ओपीडी बुधवार,शनिवार तथा तृतीय रविवार को,एएनटी शनिवार,ओटी गुरुवार व सोमवार को रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews