संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वाजारोहण

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा ने गणतंत्र दिवस कलेक्ट्रेट पर प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, एडीएम प्रथम मदन लाल नेहरा, एडीएम द्वितीय राजेन्द्र कुमार डांगा, एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा, एडीएम सिटी द्वितीय सत्यवीर यादव, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, एडीएम अपूर्वा परवाल सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वाजारोहण

संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण के पश्चात सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा ने जोधपुर विकास प्राधिकरण व संभागीय आयुक्त आवास पर भी ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय परिसर में पीआरओ आकांक्षा पालावत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सूचना केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews