उपभोक्ता अधिकारों एवं मानकीकरण पर संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),उपभोक्ता अधिकारों एवं मानकीकरण पर संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न।उपभोक्ता मामाले विभाग राजस्थान सरकार के संभागीय मुख्यालयों पर उपभोक्ता हित में मानकीकरण के विभिन्न आयाम के संबंध में संभाग स्तरीय कार्यशाला के आयोजन के निर्देशों की पालना में शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र,कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन उपभोक्ता मामले विभाग एवं भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर कार्यालय द्वारा किया गया।
कार्याशाला का आयोजन मुख्य अतिथि लियाकत अली,सदस्य राज्य उपभोक्ता विभाग प्रतितोष आयोग एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष राजकुमार सुथार एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य दिलशाद अली एवं अनुराधा व्यास की उपस्थिति में किया गया। जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो के सयुंक्त निदेशक पवन कुमार द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के विभिन्न मानकीकरणों एवं मानकीकरण के विभिन्न पक्षों की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपभोक्ताओं को विभिन्न उत्पादों के लिए जारी किये जा रहे मानक चिन्हों के संबंध में जानकारी दी। लियाकत अली,सदस्य राज्य उपभोक्ता विभाग प्रतितोष आयोग ने उपभोक्ताओं के हित में सरकार एवं उपभोक्ता न्यायालयों द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी एवं लोगों से निवेदन किया कि वे उत्पादों को खरीदते समय आईएसआई मार्क व रजिस्ट्रेशन मार्क के लिए BIS Care App के माध्यम से सत्यता की जांच करें।
सोना खरीदते समय हॉलमार्क की जानकारी अवश्य लें। सभी वक्ताओं ने उपभोक्ताओं को निरंतर जागरूकता एवं उपभोक्ता अधिकारों के संबंध में शिक्षित रहने एवं कोई वस्तु या सेवा में कमी रहने पर शिकायत दर्ज करवाने की आवश्यकता बताई। कार्यशाला में उपभोक्ता संगठन CII एवं उमस के विभिन्न प्रतिनिधि एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व उपभोक्तागण उपस्थित हुए।
कार्यशाला में के अन्त में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी पुष्पराज पालीवाल ने कार्यशाला में उपस्थित हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।