जोधपुर में 23 मई को होगी जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर में 23 मई को होगी जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला। राज्य सरकार द्वारा ‘‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024‘‘ में संपादित एमओयू को वास्तविक निवेश में परिवर्तित करने एवं निवेशकों को राज्य की विभिन्न नीतियों व योजनाओं के अंतर्गत देय परिलाभों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में जिला स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर के महाप्रबन्धक एसएल पालीवाल ने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,जोधपुर द्वारा शुक्रवार 23 मई को प्रातः 11 बजे लघु उद्योग भारती सेमिनार हॉल में जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला में राजस्थान सरकार की प्रमुख नीतियों एवं योजनाओं जैसे- राजस्थान एमएसएमई नीति 2024, ओडीओपी नीति 2024,निर्यात प्रोत्साहन नीति 2024,लॉजिस्टिक्स नीति 2025,वस्त्र एवं परिधान नीति 2025,डाटा सेंटर नीति 2025, निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 आदि की जानकारी दी जाएगी तथा निवेशकों की जिज्ञासा का समाधान किया जाएगा।

राजा राममोहन राय जयंती पर मनाया सार्वजनिक पुस्तकालय दिवस

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारी, औद्योगिक संगठन,बैंकर्स,सीए एसोसिएशन एवं अन्य हितधारक भाग लेंगे। सभी उद्यमियों एवं निवेशकों से कार्यशाला में समय पर उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।