अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न

जोधपुर,अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न। 58 वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शहर के समस्त ब्लॉकों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर साक्षरता सप्ताह हर्षोल्लास से मनाया गया। रविवार को जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में मनाया गया।

यह भी पढ़ें – 80 समाज सेवकों को मारवाड़ गौरव सम्मान

कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी व अन्य नागरिक उपस्थित हुए। जिन्हें नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। साक्षरता एवं शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता की गई तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। प्रारम्भ में प्रातः 8 बजे विद्यालयी छात्र- छात्राओं, विद्यालय स्टाफ सदस्यों एवं साक्षरता कार्मिकों द्वारा प्रार्थना एवं मुख्य अतिथियों द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात् मुख्य समारोह में विद्यालयी छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मेहमानों का स्वागत किया। मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र ने स्वागत उ‌द्बोधन के साथ नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। छात्र छात्राओं की विशेष भूमिका पर भी प्रकाश डाला। विद्यार्थियों व स्वयं सेवी शिक्षकों से इस कार्यक्रम को अभियान के रूप में लेकर कार्य करने को प्रेरित किया। ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति निरक्षर न रहे। डिजीटल लिटरेसी के महत्व पर साक्षरता अधिकारी ने जानकारी साझा की। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जोधपुर पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने कहा कि साक्षरता की अलख जगाना ही अपने आप में एक ऐसा पुनीत कार्य है, जिससे समाज से निरक्षरता रूपी अंधियारे को मिटाया जा सकता है।उन्होंने ब्लॉक समन्वयकों,स्वयंसेवी शिक्षकों,लर्नर्स के अथक प्रयासों व जोश की सराहना की।

विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर मूलसिंह चौहान ने कहा कि साक्षरता का अर्थ केवल पढना लिखना अथवा संख्या ज्ञान नहीं बल्कि मानव का सर्वांगीण विकास करना है। उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग फरसाराम विश्नोई ने कहा कि केवल अक्षर ज्ञान व लिखना पढना जानना ही साक्षरता नहीं है, बल्कि इससे आगे बढ़कर इसे व्यवहार में उतारना व अपने व्यक्तित्व का परिमार्जन कर परिस्थितियों का सामना करना सच्ची साक्षरता है। उन्होंने मातृ भाषा एवं स्थानीय भाषा के उपयोग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें – सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 दिसंबर को,बैनर किया विमोचन

सहायक प्रोग्रामर नम्रता जोशी ने छात्र- छात्राओं,स्टाफ एवं साक्षरता कार्मिकों को साक्षरता अलख जगाने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर रंगोली,मेहन्दी,पोस्टर मेकिंग,नृत्य व कविता,गीत,गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली में पूजा बोस प्रथम,गुडिया द्वितीय एवं सोनू ने तृत्तीय रही। मेंहन्दी में सुमन प्रथम,प्रियंका द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय रही। पोस्टर मेकिंग में गुडिया एवं पूजा बोस प्रथम,भावना देवासी एवं प्रिया वर्मा द्वितीय,ऐश्वर्या गौड़ तृतीय रही। नृत्य में मीरा प्रथम, वेदिका द्वितीय,गौरी तृतीय रही। कविता,गीत,गायन में कोमल प्रथम, मीरा द्वितीय,दुर्गा तृतीय रही। वाद विवाद में छवि खींची प्रथम,पीयुष सेजू द्वितीय, रानी तृतीय। निबंध प्रतियोगिता में दीपिका प्रथम,पूजा बोस द्वित्तीय,भावना तृतीय रही। सभी प्रतियोगिता को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सहायक सांख्यिकी अधिकारी अजय परमार ने सहयोग किया। उम्मेदसिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद दिया।संचालन प्राचार्य भावेश मुण्डेल ने किया।