जिला कलक्टर ने रावण का चबूतरा में व्यवस्थाओं की ली जानकारी
जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता मंगलवार को विजयदशमी पर्व के आयोजन स्थल रावण का चबूतरा में सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने रामजी की सवारी आगमन स्थल तथा अन्य तमाम प्रबन्धों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने रावण दहन के समय आतिशबाजी से संबधित निर्देश दिए कि आतिशबाजी इस प्रकार की जाये जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने वीआईपी बैठक व्यवस्था, बेरीकेडिंग,यातायात,सुरक्षा संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंधितों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित एवं अतुल प्रकाश,डीसीपी गौरव यादव, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम राकेश गढ़वाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षण ट्राफिक चैनसिंह महेचा के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews