जिला कलेक्टर ने शहर में चल रहे विकास कार्यो का किया निरीक्षण
पावटा बस स्टेण्ड,पावटा अस्पताल, मंडोर गार्डन, सुरपुरा बांध में चल रहे कार्यों को देख
जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को जोधपुर शहर में चल रहे विकास व मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के कार्यों को मौके पर जाकर देखा व कार्यों को गति देने व गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।
पावटा जिला अस्पताल के चल रहे कार्य का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2020-21 के तहत पावटा अस्पताल में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया व प्रस्तावित प्लान के बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ पीसी गुप्ता से जानकारी ली।
डॉ गुप्ता ने बताया कि अप्रेल, 2021 से चल रहे कार्य इस वर्ष अक्टूबर, 2022 तक कार्य पूरा होगा। उन्होंने बताया कि 935.18 लाख के सिविल कार्य व 774.74 लाख राशि से विद्युत कार्य, लिफ्ट, सोलर, एसी कार्य होगा व 503.35 लाख से अन्य कार्य व 100 लाख से फर्नीचर कार्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर मेडिकल वार्ड 45 बेड, सर्जिकल वार्ड 28 बेड, आरएसओ 20 बेड, स्टाफ लाउंज व नर्सिंग स्टेशन, द्वितीय तल पर आॅपरेशन थियेटर, पोस्ट आॅपरेटर वार्ड, मेडिकल आईसीयू, सर्जिकल आईसीयू व रिकवरी कक्ष, सर्जन कक्ष में तृतीय तल पर सेमिनार हाॅल, चिकित्सक कक्ष, नेत्र वार्ड, केन्टीन, स्टोर, रिकाॅर्ड रुम व कोटेज वार्ड निर्मित होंगे।
जिला कलेक्टर ने पावटा मण्डी की भूमि पर बन रहे आधुनिक बस स्टेण्ड के निर्माण कार्य का अवलोकन किया । आरएसआरडीसी द्वारा करवाये जा रहे इस कार्य पर 3800 लाख की राशि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2019 -20 की स्वीकृति के तहत किया जा रहा है। चीफ प्रोडेक्शन मैनेजर बीआर बेड़ा ने जिला कलेक्टर को प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि 18 माह में यह कार्य पूरा होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम ब्लाॅक में जमीन तल के छत के कार्य प्रगति पर है व द्वितीय ब्लाॅक में नींव का कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि 43,440.00 वर्गफीट में बन रहे जमीन तल के कार्य में बोर्डिंग बेज 21 बसें, स्लाईटिंग वेज, 8 बसें, लिफ्ट, सिढ़िया, टिकट काउण्टर, पर्यटक सूचना केन्द्र, वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय, पानी-प्याऊ, एटीएम, पोस्ट आॅफिस, पुलिस चैकी, पार्सल कार्यालय, डिस्पेंसरी, क्लाॅक रुम, ट्रेफिक मैनेजर रुम, ड्राई पेन्ट्री, प्रथम तल पर प्रबन्धक कार्यालय, स्टोर, रेस्टाॅरेंट, वेटिंग रुम का कार्य होगा। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने वर्तमान संचालित बस स्टैण्ड का भी निरीक्षण किया।
मंडोर गार्डन में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 13 करोड़ की राशि से करवाये जा रहे सौन्दर्यकरण व विकास कार्यों का जायजा लिया। अधीक्षण अभियन्ता डीएस चौहान व अधीक्षण अभियन्ता राकेश माथुर ने बताया कि इन कार्यों पर 7 करोड़ की राशि व्यय हो चुकी है। जिला कलक्टर ने जेडीए के एज्यूकेटिव इंजिनियर अभिषेक परिहार से मण्डोर उद्यान में साउण्ड एण्ड लाईट शो की प्रगति व संचालन की जानकारी ली। उन्होंने सुरपुरा बांध पार्क सौन्दर्यकरण के 210 लाख की राशि से अमृत योजना में हुए लेंड स्केपिंग, पाॅथ-वे, जिम, बच्चों के झूले,पौधारोपण,विद्युति करण के कार्य व जेडीए द्वारा 77.70 लाख की राशि से करवाये प्रथम चरण के शेष कार्य स्टाॅन पिचिंग, पाॅथ-वे शेष कार्य, पार्किंग व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव को सुरपुरा बांध के विकास के लिए चरणबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि उपज मण्डी का भी निरीक्षण किया। मण्डी सचिव सुरेन्द्रसिंह ने जिला कलेक्टर को बताया कि परियोजना में किसानों के लिए बड़े कवर्ड निलामी चबुतरे, आधुनिक प्रयोगशाला, ई-नाम के तहत ई-ऑक्शन हॅाल, किसान विश्राम गृह, इन्क्यूवेशन सेन्टर, वेयर हाउस, बूमबेरियर तथा ई-नाम योजना में आने वाले सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणों क्लीनिंग ग्रेडिग यूनिट, कृषि प्रसंस्करण इकईयां विकसित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले की मुख्य फसल जीरा, उत्पादक कृषकों एवं अन्य जिन्सों के उत्पादन करने वाले कृषकों को आधुनिक मण्डी एवं ई-नाम योजना का लाभ प्रदान करने के लिए प्रागंण का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने फिनटैक यूनिवर्सिटी, महात्मा ज्योतिबा फूले कृषि उपज मण्डी आंगणवा एवं किसान कॅाम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews