जिला कलक्टर ने मण्डोर जिला अस्पताल का किया अवलोकन
प्रस्तावित विकास एवं विस्तार कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश
जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को शिवराम नत्थुजी टाक जिला अस्पताल मण्डोर का अवलोकन किया और वहां प्रस्तावित जिला अस्पताल के भवन निर्माण, ट्रोमा सेन्टर,आईसीयू आदि के निर्माण कार्य को गति देने के निर्देश दिए और इसमें आड़े आ रहे क्वार्टर्स को तोड़कर इन कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने के लिए कहा।
जिला कलक्टर ने इस दौरान एसएन मेडिकल के प्राचार्य डॉ. दिलीप कच्छवाहा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जितेन्द्र पुरोहित से मुख्यमंत्री बजट घोषणा अन्तर्गत अस्पतालों के भूमि आवंटन, चिह्निकरण तथा उनके पट्टे जारी करवाने तथा इनसे संबंधित ये कार्य शीघ्रता से किए जाने के बारे में चर्चा की।
जिला कलक्टर के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ.नरेन्द्र सोलंकी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews