जिला कलेक्टर ने बांटी 145 करोड़ की अनुदान राशि

कृषि आदान-अनुदान खरीफ 2021

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कृषि आदान-अनुदान खरीफ 2021 के अंतर्गत जोधपुर जिले की 10 तहसीलो में 770 गावों में 145 करोड़ रूपये की अनुदान राशि काश्तकारों को प्रदान की।

जिला कलक्टर ने बताया कि जोधपुर जिले के 1 लाख 65 हजार 388 काश्तकारों के बैंक खाते में लगभग 145 करोड़ की अनुदान राशि जमा करवा दी गयी। उन्होंने बताया कि  जिले की लूणी तहसील के 36 हजार 400 काश्तकारों को 316413576 रूपए की राशि, भोपालगढ 32466 काश्तकारों 304632589 रूपये की राशि, शेरगढ 25150 काश्तकारों को 238131781 रूपये की राशि, जोधपुर के 19289 काश्तकारों को 139959888 रूपए की राशि,बाप के 16769 काश्तकारो को 203826959 रूपए की राशि, बालेसर को 12658 काश्तकारों को 110280249 रूपये की राशि, सेखाला के 7567 काश्तकारों को 78204346 की राशि, फलोदी के 2678 काश्तकारों को 28748852, देचू के 1683 काश्तकारों को 11729272 तथा आउ के 1245 काश्तकारों को 11366529 रूपये की राशि उनके खातो में हस्तांतरित की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews