जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

  • लोगों की सुनी समस्याएं
  • दिए दिशा निर्देश

जोधपुर,जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को पाक विस्थापित कॉलोनी कृष्णा नगर, अलकोसर नगर झंवर रोड व राणा पूंजा नगर गंगाणा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर अग्रवाल ने कृष्णा नगर,अलकोसर नगर झंवर रोड पहुंचकर बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने जिला कलक्टर अग्रवाल को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – संसदीय कार्य मंत्री पटेल नवनिर्मित कक्षा कक्ष का करेंगे लोकार्पण

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कच्ची बस्ती में स्थित विभिन्न कच्चे घरों का निरीक्षण किया। उन्होंने बस्ती में संचालित स्कूल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों से संवाद कर उनकी समस्याओं जाना एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने गंगाना स्थित राणा पूंजा नगर पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान लोगों ने पानी,सड़क, बिजली,शिक्षा सहित विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया एवं ज्ञापन दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नियमानुसार समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।अग्रवाल ने पाक विस्थापितों के लिए 29 नवंबर को एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित हो रहे कैंप की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें – आंखों के उपचार के बाद बाड़मेर लौट रही निजी अस्पताल की बस सड़क से उतरी,कंपाउण्डर जख्मी