विशनसिंह प्रजापति अध्यक्ष एवं भूराराम चौधरी महासचिव निर्वाचित

जोधपुर, जिला काॅर्फ बाॅल संघ जोधपुर के सत्र 2021-25 के लिए चुनाव 19 सितम्बर 2021 मीरा गार्डन सूरसागर में चुनाव अधिकारी विजय सिंह गहलोत के द्वारा एवं जोधपुर ओलंपिक संघ के टीके सिंह राजस्थान काॅर्फ बॉल के आईपी टिक्कीवाल के पर्यवेक्षक में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी विजय सिंह गहलोत ने बताया कि विभिन्न पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच करने के उपरांत सभी पदों हेतु निर्विरोध रूप से पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ।

इस चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विशन सिंह प्रजापति, उपाध्यक्ष पद पर डाॅ. भैरू प्रसाद, शाकीर अली, भवरलाल चौधरी,अमरसिंह महासचिव पद पर भूराराम चौधरी, कोषाध्यक्ष वीरमाराम गोदारा, सह सचिव के रूप में प्रमेश्वर जाखड़, चंद्रसिंह,अशोक विश्नोई,ओमप्रकाश बागड़वा एवं सदस्य के रूप में अभिषेक सिंह, कैलाश पाल सिंह, प्रवीण कच्छहवा, रविन्द्र गहलोत, भजनलाल बिश्नोई, कुसुम सांखला, रतनबाला, जीतेन्द्र, बाबुलाल सुथार, हारून खान, हीराराम, सत्य प्रकाश, निर्वाचित हुए।

राजस्थान काॅफ बॉल के आईपी टिक्कीवाल जो इस चुनाव प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रूप में अपनी महत्व भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने जोधपुर जिला काॅर्फ बॉल संघ की नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी एवं खेल को आगे बढ़ाने हेतु ओलंपिक संघ का सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया। जोधपुर काॅर्फ बॉल संघ के विभिन्न क्लबों से आए हुए पदाधिकारियों का संयोजक द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु चुनाव अधिकारी विजय सिंह गहलोत राज्य पर्यवेक्षक आईपी टिक्कीवाल, एवं जिला ओलंपिक संघ जोधपुर केे पर्यवेक्षक टीके सिंह का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews