भागवत कथा में 101 तुलसी पौधों का वितरण

जोधपुर, भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा तुलसी पौधों का वितरण किया गया। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 19 के बाबा रामदेव मंदिर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान शनिवार को भारत विकास परिषद द्वारा 101 तुलसी पौधों का वितरण किया गया।

 

भागवत कथा में 101 तुलसी पौधों का वितरण

भागवत कथा में कथा वाचक शिवम कृष्ण द्वारा भागवत प्रसंगों को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।उन्होंने कथा में राधा-कृष्ण लीला और तुलसी के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। भागवत कथा के विश्राम के दिन अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर, सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा,सह सचिव अजय माथुर,झूमर लाल पालीवाल,राजेंद्र पालीवाल पूर्व पार्षद तेज नारायण माथुर ने तुलसी पौधों का वितरण उपस्थित जन समूह में किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews