बारकौन्सिल की साधारण सभा में अधिवक्ताओं को वित्तीय सहायता पर विचार विमर्श

जोधपुर, बारकौंसिल ऑफ राजस्थान की साधारण सभा की अति आवश्यक बैठक रविवार को राजेश पंवार की अध्यक्षता में भौतिक और वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की गई।

साधारण सभा द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य के अधिवक्ताओं के हितार्थ एवं कल्याणार्थ वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने हेतु मामले पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि राज्य की समस्त बार संघों को एक पत्र लिखकर यह निवेदन किया जाए कि जिन अधिवक्ताओं की कोविड-19 से ग्रसित होने के कारण मृत्यु हो गई है, जो अधिवक्ता कोविड-19 के ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती रहे हैं या वे होम आईसोलेशन में रहे हैं तथा जरूररतमंद अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तुत आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने हेतु आवेदन पत्रों को शीघ्र भिजवाने की व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें बार कौंसिल आॅफ राजस्थान द्वारा अतिशीघ्र वित्तीय सहायता राशि स्वीकृत की जा सके।

बार कौंसिल आॅफ राजस्थान के अध्यक्ष राजेश पंवार द्वारा साधारण सभा को यह अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई 10 करोड़ रूपए की राशि में से अब तक करीब 6 करोड़ रूपए की राशि प्रदेश के अधिवक्ताओं को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत की जा चुकी है।

53 अधिवक्ताओं की कोविड-19 की मृत्युपरांत उनके आश्रितों को 53 लाख, ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती रहे 232 अधिवक्ताओं को करीब 58 लाख, होम आईसोलेटेड रहे 1065 अधिवक्ताओं को करीब 1 करोड़ 7 लाख रूपए एवं जरूररतमंद 7427 अधिवक्ताओं को करीब 3 करोड़ 72 लाख रूपए अभी तक स्वीकृत कर उनके बैंक खातों में राशि स्थानांतरित कर दी गई है। बैठक में साधारण सभा द्वारा अधिवक्ताओं के विरूद्व व्यावसायिक दुराचरण बाबत प्राप्त शिकायतों पर विचार विमर्श कर, उनका निस्तारण किया गया।

बैठक में बार कौंसिल आॅफ राजस्थान के उपाध्यक्ष सचिन आचार्य एवं सदस्यगण जगमाल सिंह चौधरी, नवरंग सिंह चौधरी, इन्द्रराज चौधरी, घनश्याम सिंह राठौड,सुनिल बेनीवाल, बलजिंदर सिंह सांधू एवं देवेन्द्र सिंह राठौड, ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया एवं बार कौंसिल आॅफ इण्डिया के सह अध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीमाली एवं सदस्यगण रणजीत जोशी, कुलदीप कुमार शर्मा, रतन सिंह राव (सह-अध्यक्ष), सैयद शाहीद हसन, सुशील कुमार शर्मा,संजय शर्मा, चिरंजीलाल सैनी,रामप्रसाद सिंगारिया (सह-अध्यक्ष),हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार (सह-अध्यक्ष), भुवनेश शर्मा, योगेन्द्र सिंह शक्तावत एवं कपिल प्रकाश माथुर ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभा में भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन  अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews