disclosure-of-theft-in-jewelery-shop-three-arrested-including-history-sheeter

ज्वैलरी शॉप में चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के निकट बावरला गांव में गुजरी रात एक ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी सूरसागर थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ चोरी नकबजनी के दस प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गुजरी रात बावरला गांव में बालाजी ज्वैलर्स के ताले तोड़कर अज्ञात चोर 10 हजार की नगदी, सोने का हार एवं चांदी के आइटम चोरी कर ले गए। इस बारे में खोखरी मणाई सूरसागर निवासी नारायण पुत्र संतोष माली की तरफ से केस दर्ज कराया गया।

पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए टीम का गठन करते हुए आज तीन नकबजनों ऊॅटों की घाटी सूरसागर निवासी भाकरराम उर्फ ढलाराम उर्फ सोहन भील, पुरानी भाखरी निवासी भरत भील एवं कुड़ी भगतासनी निवासी सोहन उर्फ सोनू भील को गिरफ्तार किया गया। इसमें भाकरराम उर्फ ढलाराम भील शातिर नकबजन है और वह सूरसागर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चोरी नकबजनी के दस प्रकरण दर्ज हो रखे है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews