27 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास आधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- ग्रामीण अंतर्गत आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभार्थियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही
जोधपुर,जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को प्रथम या द्वितीय किस्त सीधे बैंक खाते में हस्तान्तरण के एक वर्ष पश्चात भी आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया या पूर्ण नहीं किया है। उन सभी लाभार्थियों के आवास निरस्त करने का नोटिस जारी करने एवं हस्तांतरित राशि को पुनः राजकोष में जमा करवाने के लिए सभी पंचायत समितियों को निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़ें- केमिकल टैंकर और ट्रक में भिड़ंत, टैंकर पलटा
जिले की 27 ग्राम पंचायतें जिसमें सबसे ज्यादा आवास अपूर्ण हैं। उन पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 17 सीसीए नियमानुसार चार्जशीट जारी की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews