जयपुर, महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रातः8.05 बजे पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। लाठर ने राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक प्राप्त करने वालों एवं प्रशंसनीय कार्यो पर सम्मानित किये गए अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों सहित मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी।

महानिदेशक पुलिस ने ध्वजारोहण

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा,अतिरिक्त महानिदेशक गोविन्द गुप्ता व बिनीता ठाकुर, महानिरीक्षक रूपिंदर सिंघ, जयनारायण शेर, उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता व पुलिस अधीक्षक चूनाराम व पीयूष दीक्षित सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।

ये भी पढें – एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरे ट्रेलर में लगी आग, मची अफरातफरी कई लोगों के चपेट में आने की आशंका

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews