दिनेश भंबानी ने लगाया ब्लैकमेल और मानहानि का आरोप,केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दिनेश भंबानी ने लगाया ब्लैकमेल और मानहानि का आरोप,केस दर्ज। कारोबारी को धमकाने और ब्लैकमेल किए जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस में नामजद रिपोर्ट कारोबारी की तरफ से दी गई है।
इसे भी पढ़ें – तीर्थयात्रा ट्रेन भगत की कोठी से रामेश्वरम के लिए रवाना
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि कारोबारी श्रीराम नगर गली नंबर 5 निवासी दिनेश भंबानी पुत्र किशनचंद्र ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि कुलदीप विहार में रहने वाला चंद्रप्रकाश उर्फ पपीता उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।
आरोपी चंद्रप्रकाश उर्फ पपीता द्वारा धमकाने और ब्लैकमेल करने की घटनाओं से परेशान होकर दिनेश भंबानी ने अब पुलिस में रिपोर्ट दी है। उसे ब्लैकमेल कर मानहानि किए जाने का आरोप लगाया गया है। मामले में जांच एएसआई अनिल कुमार की तरफ से की जा रही है।
